डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी और बेटे को हाइकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने निरस्त की प्राथमिकी
प्रेमिका रिश्ते में भाभी की छोटी बहन
प्रेमिका के घर पहुंचकर बुलाकी महतो ने सारी बात बताई और प्रेमिका के घरवालों से उससे फौरन शादी करने के लिए बनाने लगा जोर. उसकी प्रेमिका रिश्ते में भाभी की छोटी बहन है. उसके घरवाले उसे जानते-पहचानते थे. वे लोग थोड़ी दुविधा में पड़ गए. लेकिन प्रेमी ने ठान ली थी कि वह प्रेमिका को अपना बनाकर ही दम लेगा. फिर गांव वालों तक यह बात गई. इसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव के शिवमंदिर में दोनों प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए और अंत में जीत प्यार की हुई.प्रेमिका के घरवाले भी शादी के बाद खुश
बुलाकी महतो के साथ शादी के बाद अब प्रेमिका के घरवाले भी खुश हैं. उन्हें पहले थोड़ी दुविधा थी कि परिचय के घर के लड़के से शादी कर लेने से कहीं रिश्ते में दरार न पड़ जाए, लेकिन बुलाकी महतो की जिद, लड़की की रजामंदी और गांव वालों की मर्जी के बाद वे लोग शादी के लिए तैयार हो गए. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-pandit-deendayal-upadhyay-remembered-on-his-death-anniversary/26238/">रांचीःपुण्यतिथि पर याद किये गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय

Leave a Comment