Majhgaon/Chaibasa : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव में कार्यरत सभी अनुबंधित व नियमित स्वास्थ्यकर्मी आठ माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सोमवार को एएनएम सुशीला लागुरी, विन्धवासिनी कुमारी, सुमति सिंह कुंटिया व बलदेव सरदार के नेतृत्व में एक मांग पत्र डॉक्टर बज्रमोहन हेस्सा को सौंपकर हड़ताल में चले गए. इससे चाईबासा, मझगांव प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं. मझगांव प्रखंड के 35 एएनएम, आठ सीएचओ और अन्य स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल में शामिल हैं. झारखंड अनुबंध पारा चिकित्साकर्मी संघ के आह्वान पर सभी ने काम ठप कर दिया है. मालूम हो कि इस हड़ताल से मझगांव प्रखंड क्षेत्र के सात प्रसव केंद्र, 22 स्वास्थ्य उप केंद्र सहित कोविड -19 टीकाकरण, प्रसव कक्ष आदि कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. मझगांव प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लगा हुआ है. इसके कारण दूरदराज गांव से आने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए ओडिशा के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. इधर स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारा मानदेय और अन्य मांग वर्तमान राज्य सरकार नहीं मानेगी, तब तक हम सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. स्वास्थ्य कर्मियों को भी मालूम है कि ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन लेकिन हमारा भी परिवार है. हम खाली पेट कब तक संघर्ष करते हुए सेवा देते रहेंगे. फरवरी में आठ सीएचओ स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा बहाल हुई थी.
इसे भी पढ़ें : नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
उसके बाद मात्र तीन माह का ही वेतन मिला है. तब से अब तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही है. आज सीएचसी मझगांव प्रसव केंद्र में एक गर्भवती महिला को ममता वाहन से लाया गया था. हड़ताल के कारण उसे ओडिशा जाना पड़ा. मौके पर बलदेव सरदार, सुशीला लागुरी, विन्धवासिनी कुमारी, सुमित सिंह कुंटिया, अलजिना, शांति सोरेंग, ललिता सुमन पूर्ति, पिंकी पूर्ति, रंजीता गाड़ी, सुमिता पन्ना, सीएचओ किरण तिर्की, ऐलिन लकड़ा, मारिया ग्रोथी, आशा बाखला, स्वेता कुमारी, अनिता तिर्की, अनिता मिंजी आदि उपस्थित थे. मझगांव सीएचसी के डॉक्टर बीके हेस्सा ने कहा कि एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सामूहिक आवेदन देकर हड़ताल पर जाने से मझगांव प्रखंड क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं बाधित हैं और कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य बंद है.
Leave a Reply