Ranchi: झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी अमन साहू के नाम से दी गई थी. इस मामले में पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर लगातार न्यूज से बात करते हुए अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कहा है कि इस मामले से अमन साहू गिरोह का कोई लेना देना नहीं है, पकड़े गए दोनों लोगों का गिरोह से कोई संबंध नहीं है. दोनों को सजा दी जाएगी.
इसे पढ़ें- बजट खर्च की विभागवार समीक्षा करेंगे सीएम, बुधवार को झारखंड मंत्रालय में होगी बैठक
बाइक सवार दो युवकों ने दी थी धमकी
पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अमन साहू ने ही धमकी दी थी या कोई उनके नाम पर इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात 9: 35 बजे झामुमो नेता संजीव तिवारी अपने गंगा हॉस्पिटल के ऑफिस में बैठे हुए थे. तभी बाइकसवार दो युवक वहां पहुंचे और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जब संजीव तिवारी बाहर निकले तो उन्हें देखकर दोनों युवकों ने खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य बताया और जान से मारने की धमकी दी. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें- फर्जी छात्रों की सूची डालकर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के डेढ़ करोड़ डकारे, 10 स्कूल सहित कल्याण विभाग के तीन कर्मियों पर केस

