में 21 जनवरी से फिजिकल कोर्ट में होगी सुनवाई, मुवक्किलों को हाजिरी लगाने जाना होगा अदालत
ओवेरियन सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित थी महिला
ऑपरेशन होने से पहले तक महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही था. जांच के दौरान ओवेरियन सर्वाइकल कैंसर की पुष्टि हुई. इसके बाद राज अस्पताल के आठ सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. [caption id="attachment_18188" align="aligncenter" width="600"]alt="राज अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, 92 वर्षीय महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर " width="600" height="400" /> सोनपती देवी के पेट के ट्यूमर का ऑपेरशन करती चिकित्सकों की टीम[/caption] डॉ पीके रैना, डॉ आशीष कुमार मोदी और अनेस्थेसिस्ट डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा ने मिलकर 15 किलो के ट्यूमर का सफल सर्जरी किया.
राज अस्पताल के चिकित्सकों ने दिया जीवनदान
गोड्डा में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत सोनपती देवी के पुत्र मनोज कुमार ने कहा कि ओवेरियन सर्वाइकल ट्यूमर के इलाज के लिए कई चिकित्सकों से संपर्क किया. चिकित्सकों ने बढ़ती उम्र का हवाला देकर जीवन पर खतरा होने की बात कही थी. हालत गंभीर होने पर राज अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क किया. जहां सफल सर्जरी करते हुए पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला गया. इसे भी पढें - अपराध">https://lagatar.in/if-they-commit-crime-they-will-break-their-arms-and-legs-so-will-they-garland-them-dgp/18140/">अपराधकरने वालों के हाथ-पैर नहीं तोड़ेंगे तो क्या उन्हें माला पहनाएंगे – DGP