LagatarDesk : WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर हमेशा नये-नये फीचर्स लाता रहता है. ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. अब कंपनी ने एक और कमाल का फीचर लाया है. कंपनी ने इस को ‘Message Yourself’ का नाम दिया है. यानी नये फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने आप को मैसेज कर सकेंगे. इस यूनिक फीचर को Android और iOS versions के लिए पेश किया गया है. अगर आपको WhatsApp का यह अपडेट अब तक नहीं मिला है तो आपको नये अपडेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. (पढ़ें, अवैध खनन केस: जानिए वैसे लोगों के नाम, जिन्हे ईडी का गवाह बनते ही साहिबगंज पुलिस ने भेजा जेल, लगाया सीसीए)

खुद को ऑडिया-वीडियो कॉल करने का नहीं मिलेगा ऑप्शन
जब यूजर मोबाइल डिवाइस से अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो तो कॉनटेक्ट लिस्ट के टॉप पर अपका कॉन्टैक्ट दिखेगा. इस पर टैप करके आप खुद से चैट कर सकते हैं. यानी आप खुद को मैसेज भेज पायेंगे. आसान भाषा में यह फीचर आपके लिए नोटपैड का काम करेगा. नये फीचर से यूजर To-do लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, नोट्स आदि संभाल कर रख सकते हैं. साथ ही जरूरी नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट याद रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें अच्छी बात है कि आप किसी जरूरी मैसेज को पिन या स्टार करके आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. यह फीचर रेगुलर चैट की तरह ही लगेगा. लेकिन आप अपने आप को ऑडिया-वीडियो कॉल, नोटिफिकेशन को म्यूट या ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा आपको लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको केवल नये चैट के ऑप्शन में जाकर खुद से चैटिंग शुरू कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : उज्जैन : राहुल की नजर में तपस्वी कौन? कहा, मोदी भक्तों को रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट सब कुछ मिल जाता है…
इमेज या वीडियो को कैप्शन के साथ फॉरवार्ड भी कर पायेंगे यूजर्स
WhatsApp ने एक और फीचर्स को लॉन्च किया है. मीडिया फॉरवार्ड फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज को कैप्शन के साथ फॉरवार्ड कर सकेंगे. इतना ही नहीं यूजर्स कोई इमेज या वीडियो को भी कैप्शन के साथ फॉरवार्ड कर पायेंगे. हालांकि WhatsApp का यह नया फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए पेश किया है. अब जब आप किसी मीडिया को फॉरवार्ड करने की कोशिश करेंगे तो आपको नीचे में एक कैप्शन बॉक्स भी दिखेगा. अगर यूजर को यह फीचर पसंद ना आये तो वो इसे डिसमिस भी कर सकते हैं. यानी अगर आप इस कैप्शन बॉक्स में कुछ नहीं लिखना चाहते हैं तो इसको हटा भी सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : बिहार के आठ हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में, सरकार देगी एक आखिरी मौका

