ने फ्यूचर">https://www.futuregroup.in/">फ्यूचर
ग्रुप और रिलांयस">https://www.ril.com/">रिलांयस
डील के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कंपनी को यह जानकारी मिली. इसे भी पढ़े:राजधानी">https://lagatar.in/more-than-14-lakh-meters-of-drains-made-without-planning-in-the-capital-in-which-dead-was-65-percent/26166/">राजधानी
में बिना प्लानिंग बनायी गयी 14.1 लाख मीटर लंबी नालियां, जिसमें 65 फीसदी हो गया डेड
फ्यूचर ग्रुप ने शर्तों का किया उल्लंघन
Amazon अपने पार्टनर फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच की डील को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. कुछ दिनों पहले फ्यूचर ग्रुप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिटेल बिजनेस बेचने की घोषणा की थी. Amazon का मानना है कि रिलायंस ने कंपनी के बीच समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है. हालांकि, Future Group इन आरोपों को लगातार">https://lagatar.in/">लगातारइनकार कर रहा है. इसे भी पढ़े:त्रिवेणी">https://lagatar.in/demand-to-run-triveni-link-express-from-ranchi-mp-has-written-several-suggestions-to-railways/26158/">त्रिवेणी
लिंक एक्सप्रेस को रांची से चलाने की मांग, सांसद ने रेलवे को पत्र लिखकर दिए कई सुझाव
अमेरिकी कंपनी ने की थी याचिका दायर
Amazon ने इस डील को रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि हाल में हाई कोर्ट से उसे बड़ा झटका लगा. इसके बाद अमेरिकी कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसे भी पढ़े:महाराष्ट्र">https://lagatar.in/thackeray-government-did-not-give-chartered-aircraft-governor-bhagat-singh-koshyari-he-returned/26155/">महाराष्ट्रके राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ठाकरे सरकार ने चार्टेड विमान नहीं दिया, बैरंग लौटे
फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीच 24,713 करोड़ में हुई थी डील
अगस्त 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल और अन्य बिजनेस को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने की घोषणा की थी. यह डील 24,713 करोड़ रुपये में हुई थी. इसके बाद अमेजन ने उस डील का विरोध किया. अमेजन ने कहा कि 2019 में फ्यूचर ग्रुप-अमेजन के बीच एक डील हुई थी. इस डील की यह शर्त थी कि फ्यूचर ग्रुप अपना रिटेल बिजनेस को नहीं बेच सकता है. इसे भी पढ़े:हाइकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-asked-under-which-circumstances-only-the-copy-of-the-agreement-was-sought-from-the-government-of-bengal-through-the-affidavit-reply-to-the-secretary-of-drinking-water-sanitation/26143/">हाइकोर्टने पूछा किस परिस्थिति में सिर्फ बंगाल सरकार से एग्रीमेंट की कॉपी मांगी गई, शपथपत्र के माध्यम से जवाब दें पेयजल स्वच्छता सचिव
हाई कोर्ट ने Amazon के खिलाफ सुनाया था फैसला
सबसे पहले अमेजन ने इस मामले को सिंगापुर स्थित एक मध्यस्थतता बोर्ड पर चुनौती दी थी. फ्यूचर ग्रुप को यहां राहत मिल गयी थी. इसके बाद Amazon ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की. Amazon ने कहा कि फ्यूचर-रिलायंस डील को होल्ड करने संबंधी फैसले को लागू किया जाना चाहिए. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट के एक एकल बेंच ने अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाया. हालांकि दो जजों की एक पीठ ने हाई कोर्ट के फैसले को के विपरीत फैसला सुनाया. इसके बाद अब Amazon ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसे भी पढ़े:हाइकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-asked-under-which-circumstances-only-the-copy-of-the-agreement-was-sought-from-the-government-of-bengal-through-the-affidavit-reply-to-the-secretary-of-drinking-water-sanitation/26143/">हाइकोर्टने पूछा किस परिस्थिति में सिर्फ बंगाल सरकार से एग्रीमेंट की कॉपी मांगी गई, शपथपत्र के माध्यम से जवाब दें पेयजल स्वच्छता सचिव

Leave a Comment