Billionaires Index दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची तैयार करता है. न्यूयार्क में कारोबार के समाप्त होने के बाद यह आंकड़ा अपडेट किया जाता है. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B8_%E0%A4%87%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%9C">रिलायंस
इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का भी इस सूची में नाम रहता है. अंबानी दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में पहले 12वें स्थान पर था. Bloomberg Billionaires Index में मुकेश">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%B6_%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80">मुकेश
अंबानी 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं. रिलायंस के शेयरों में हाल में आयी तेजी के कारण मुकेश अंबानी इस सूची में एक स्थान ऊपर चढ़े हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.64 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसे भी पढ़े:हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-seeks-answers-from-lalus-prison-violation-case-from-jail-management-and-home-department/19878/">हाईकोर्ट
ने लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में जेल प्रबंधन और गृह विभाग से जवाब मांगा
गुरुवार को लगातार चौथे दिन रही तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही. BSE में सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 3 फीसदी तेजी के साथ 2110 रुपये पर पहुंच गया. यह आंकड़ा दो महीने का सबसे उच्चतम स्तर है. इसे भी पढ़े:Standard">https://lagatar.in/rbi-imposes-fine-of-2-crores-on-standard-chartered-bank/19880/">StandardChartered Bank पर RBI ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना
रिलायंस के शेयरों का हाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक 23 अक्टूबर 2020 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 23 अक्टूबर 2020 में शेयर 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 2097.85 रुपये पर बंद हुआ था. रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था. इसके साथ को अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी. इस नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे. लेकिन इसके बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट से वह टॉप टेन से बाहर हो गए. इसे भी पढ़े:रिकॉर्ड">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-declin-after-record-high-sensex-breaks-124-points/19866/">रिकॉर्डहाई के बाद गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 124 अंक टूटा
अमीरों की सूची में एलन टॉप पर
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया की ऑटो कंपनी टेस्ला">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%BE_%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%BE">टेस्लाऔर स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हैं. 201 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन अमीरों की सूची में पहले स्थान पर हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ 31.6 अरब डॉलर बढ़ी है. वह इस सूची में एकमात्र शख्स हैं जिसकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से अधिक है. इसे भी पढ़े:BiggBoss:">https://lagatar.in/biggboss-rakhi-gets-a-gift-nikki-becomes-vikass-headache/19864/">BiggBoss:
Rakhi को मिला तोहफा, Nikki बनी Vikas के सिर का दर्द
रईसों की लिस्ट में कौन हैं टॉप 5 पर
Amazon के सीईओ जेफ बेजोस का नेटवर्थ 193 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 134 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट 112 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े:29">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-from-29-january-all-mps-will-have-corona-test/19850/">29जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, सभी सांसदों का होगा कोरोना टेस्ट
छह से दस तक रईसों की सूची
अमेरिका मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं. चीन की बिजनसमैन झोंग शैनशैन 91.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर हैं. वहीं जाने माने निवेशक वारेन बफे 89.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ सातवें, अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 88.0 अरब डॉलर के साथ आठवें स्थान पर हैं. गूगल के को-फाउंडर सर्गेई बिन 85.2 अरब डॉलर के साथ नौवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर 81.3 अरब डॉलर दसवें स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े:कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-accident-in-illegally-operated-mica-mine-four-people-died/19852/">कोडरमा: अवैध रूप से संचालित माइका खदान में हुआ हादसा, चार लोगों की मौत

Leave a Comment