LagatarDesk: दुनिया का सबसे बड़ा और साल 2021 का पहला कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 11 जनवरी को शुरू होगा. कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ने जुलाई 2020 में डिजिटल इवेंट की घोषणा कर दी थी. इस शो में कई कंपनियां अपनी फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं. 11 से 14 जनवरी तक कोविड़ के कारण इस साल यह शो वर्चुअल होगा. 52 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब US के कन्वेंशन सेंटर में भीड़ देखने को नहीं मिलेगी.
इसे भी देखें:
माइक्रोसॉफ्ट का प्लेटफॉर्म
CES 2021 का आयोजन जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. इसे माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप में तैयार किया गया है. यहां पर दुनियाभर की टेक कंपनियां और इनोवेटर्स को देखने, सुनने और प्रोडक्ट्स लॉन्चिंग की सुविधा दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें:रिम्स में जांच की कई मशीनें खराब, नहीं हो पा रही जांच, मरीज हो रहे परेशान
कैसा होगा इस बार का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो
पहली बार CES 2021 डिजिटल फॉर्म में होगा. CES के एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट करेन चुपका ने बताया कि इस शो को कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है. शो में दुनियाभर से डेढ़ लाख लोग डिजिटली जुड़ेंगे. CTA ने जुलाई 2020 में घोषणा कर दी थी कि कोविड-19 महामारी की वजह से स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए CES 2021 का आयोजन डिजिटली होगा.
इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी ने मन की बात में झारखंड के हीरामन कोरवा का जिक्र क्यों किया, जानिए
CES 2021 की 11 जनवरी से शुरुआत
इवेंट की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, लेकिन ऑफिशियली इवेंट 12 जनवरी से शुरू होंगे. भारतीय समय अनुसार 12 जनवरी को सुबह 5 बजे इवेंट शुरू हो जायेगा. 12 जनवरी को 24 सेशन होंगे, पहला इवेंट 5:00 AM पर शुरू होगा. 13 जनवरी को 42 और 14 जनवरी को 19 सेशन होंगे.
इसे भी देखें:
इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य
इस डिजिटल इवेंट का हिस्सा बनने के लिए लोगों को CES 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस इवेंट में इंडस्ट्री या मीडिया वाले ही जुड़ सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के साथ होगा. यदि आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पहले से है तब उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:BJP उपाध्यक्ष रघुवर दास के बिगड़े बोल, “व्यापारियों को बताया माफिया और नाग”
लाखों लोग होते हैं शामिल
इस इवेंट में हर साल लाखों लोग शामिल होते थे. CES 2021 में कोरोना के कारण लोग नजर नहीं आयेंगे. कोरोना को देखते हुए इस इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा.साल 2006 में इस इवेंट में 1.50 लाख विजिटर्स शामिल हुए थे. इसके बाद से ही इसमें हर साल विजिटर्स की संख्या बढ़ती चली गयी. 2019 में 1.75 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए थे और 2020 में भी यहां 2 लाख के करीब विजिटर्स ने हिस्सा लिया था.
इसे भी देखें:
लास वेगास का मौजूदा कन्वेंशन सेंटर
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का कन्वेंशन सेंटर दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर भी है. यह 32 लाख स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है. ये एरिया 22 क्रिकेट मैदान के बराबर है. जिसमें 2 लाख स्क्वायर फीट में एक्जीबिट हॉल फ्लोर और 250000 स्क्वायर फीट में मीटिंग स्पेस दिया है. यहां 1 लाख गेस्ट रूम, 20 से 2500 लोगों की क्षमता वाले 144 मीटिंग रूम भी मौजूद है. इसे लास वेगास कन्वेंशन एंड विजिटर्स अथॉरिटी (LVCVA) द्वारा ऑपरेट किया जाता है.
इसे भी पढ़ें:28 दिसंबर से देश में शुरू होगी ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा, PM MODI दिखायेंगे हरी झंडी
CES से जुड़े इतिहास
इस शो का पहला आयोजन 1967 में न्यूयॉर्क सिटी में किया गया था. तब शो में एलजी, मोटोरोला और फिलिप्स जैसे बड़ी कंपनियों के साथ 250 कंपनियां शामिल हुई थीं. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की सफलता को देखते हुए 1978 में इसे एक साल में दो बार करने का फैसला किया गया. जनवरी में इसे लास वेगास में विंटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (WCES) और जून में इसे शिकागो समर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (SCES) का नाम दिया गया था. एक साल में दो आयोजन का सिलसिला 1994 तक चला.लास वेगास में होने वाला विंटर शो ज्यादा पॉपुलर होने लगा. इसलिए 1995 में इस शो के लिए लास वेगास में कन्वेंशन सेंटर बना दिया गया. तब से इस शो का आयोजन लास वेगास में हर साल जनवरी में किया जाने लगा.
इसे भी देखें:
CES के होने वाले आयोजन
CES आने वाले दिनों में भी इस इवेंट का आयोजन करेगा. 2022 में 5 से 8 जनवरी तक, 2023 में 5 से 8 तक और 2024 में 9 से 12 तक आयोजित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:देश की युवा पीढ़ी को कर्ज के जाल में फंसा कर आत्महत्या करने को विवश कर रही हैं फिनटेक कंपनियां