Hyderabad : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शाह का दौरा संसद प्रवास योजना कार्यक्रम का हिस्सा है. शाह अपने दौरे के दौरान ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर की टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों से मिल सकते हैं.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खबरों के अनुसार भाजपा नेता शाह फिल्म के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने के लिए उसकी टीम को सम्मानित करेंगे. इस साल आरआरआर’ के नाटु नाटु… गीत ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीता है. भाजपा सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी तेलंगाना पर अधिक ध्यान देगी और इस राज्य में अपने अभियान को आगे बढ़ायेगी
कांग्रेस ने गैर संवैधानिक तरीके से 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण दिया
इससे पहले आजतक के कर्नाटक राउंडटेबल कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी को यश मिलेगा, इस भय से कुछ सरकारें मोदी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को नीचे नहीं पहुंचने देतीं. साथ ही कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण दिया था.
संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता
इसे गैर संवैधानिक करार देते हुए कहा, हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता. आरोप लगाया कि कर्नाटक में ऐसा किया गया. शाह ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत इन सभी समुदायों के आरक्षण में इजाफा किया है. कहा कि पूर्व में राजनीतिक फायदे के लिए काम किया जा रहा था, जिसे हमने समाप्त किया है.
करोड़ लोग देश के अर्थतंत्र का हिस्सा नहीं बन पाये थे.
अमित शाह के अनुसार इस देश में 75 साल तक ऐसी सरकारें थी, जिन्होंने दो तरह के देश बना दिये थे. करोड़ लोग देश के अर्थतंत्र का हिस्सा नहीं बन पाये थे. उनके पास मूलभूत सुविधाएं भी थीं. न तो पीने का साफ लिए पानी था, न घर था, न बिजली थी, गैस भी नहीं थी. हमने यह सब किया. किसानों को लेकर कहा, हमारी सरकार 54 लाख किसानों को हर साल 10 हजार रुपये दे रही है.
कांग्रेस ने कर्नाटक को एटीएम बना कर रखा
अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर भी बोले. कहा कि कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए हम पर आरोप लगाया था. लेकिन जनता दूध का दूध पानी का पानी कर देगी. कहा कि कांग्रेस ने यह आरोप अपनी एटीएम पॉलिसी को छिपाने के लिए लगा रही है, कांग्रेस ने दिल्ली का खजाना भरने के लिए कर्नाटक को एटीएम बनाकर रखा था.
शेट्टार के जाने से हमारा वोट बैंक नहीं जायेगा
राउंडटेबल कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कर्नाटक में कई भाजपा नेताओं को टिकट नहीं देने के मामले में कहा कि यहां दूसरे राज्यों की तुलना में कम बदलाव हुआ है. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर कहा कि कांग्रेस यदि सोचती है कि जगदीश शेट्टारजी के उनके साथ आने से वह जीत रही है, तो कम से कम कांग्रेस ने मान लिया है वह अकेली जीतने की स्थिति में नहीं थी. कहा कि जगदीश शेट्टार के जाने से न तो हमारा वोट बैंक गया है, न हमारा कार्यकर्ता गया है, सिर्फ गये हैं तो शेट्टारजी.
सत्यपाल मलिक गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे?
अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के बयानों के लेकर पूछे जाने पर उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक की बात सही है तो वे गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे? सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही इस विषय पर बोलना चाहिए था. शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोप पर कहा कि यह सब सार्वजनिक चर्चा के विषय नहीं हैं.
Leave a Reply