Lagatardesk : एक्ट्रर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने CAT/IAT एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया है. इससे परिवार में खुशी का माहैल है. श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या हैं. नव्या ने इस एक्जाम को क्रैक करके परिवार का नाम रौशन कर दिया है. क्योंकि बच्चन फैमिल से ताल्लुक रखने के बावजूद नव्या अपने देश में ही पढ़ाई करेंगी. नव्या ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है. नव्या नवेली ने कॉलेज कैंपस से ही अपनी नई तस्वीरें शेयर की है. और कैप्शन में लिखा है, ‘सपने सच होते हैं. अगले 2 साल. बेहतरीन लोगों और फैकल्टी के साथ.नव्या ने अपना एडमिशन अहमदाबाद के BPGP MBA भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMA) में लिया है. जिसमें वो ब्लैक कलर का सूट पहने आईआईएम के साइनबोर्ड के पास खड़ी नजर आ रही हैं. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने शिक्षक प्रसाद को कहा धन्यवाद
साथ ही नव्या ने इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर किया, जिसमें वो केक काटती हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने CAT/IAT प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए अपने शिक्षक प्रसाद को धन्यवाद कहा है. उस खास पल को साझा करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है, ‘प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुझे कोचिंग देने के लिए IMS MBA तैयारी को थैंक्यू. प्रसाद सर हैं, जिन्होंने मुझे CAT/IAT एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए कोचिंग और तैयारी में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक जिनसे मुझे सीखने का सम्मान मिला है
मां श्वेता बच्चन ने कहा- तुम मुझे बहुत गौरवान्वित करती हो बेबी
नव्या के अचीवेंट पर उनकी मां श्वेता बच्चन ने गर्व के साथ कहा है, तुम मुझे बहुत गौरवान्वित करती हो बेबी. वहीं नव्या की बेस्टी-एक्ट्रेस सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर ने उन्हें बधाई दी है. जबकि आलिया भट्ट, नव्या के भाई अगस्त्य, वरुण धवन समेत कई ने उनपर प्यार लुटाया है.
Leave a Reply