बोकारो नदी के पुल टूटने से लापता किसान का शव 28 घंटे बाद बरामद

Bokaro :  बोकारो नदी के पुल टूटने से लापता किसान का शव 28 घंटे बाद रविवार अहले सुबह मिला. गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का शव हजारी पंचायत के अंबा टोला के निकट बोकारो नदी के किनारे झाड़ी में मिला. बता दें कि भोरी लाल प्रजापति शनिवार की सुबह डुमरी गांव में अपने खेत में जाने के लिए पुल पार कर रहे थे. तभी पानी के तेज बहाव में पुल का एक पाया टूट कर गिर गया और वह भी पानी में बह गये. शनिवार को प्रशासन की ओर से भी खोजबीन के लिए एनडीआरएफ टीम को लगाया गया था. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. वहीं दूसरे दिन रविवार को अंबा टोला पलानी गांव के निकट बोकारो नदी के किनारे झाड़ी में शव फंसा मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकाला. [wpse_comments_template]