आदित्यपुर : ऋषभ झा ने संभाला सरायकेला प्रभारी एसपी का पदभार

Adityapur (Sanjeev Mehta) : टाटा नगर के रेल एसपी ऋषभ झा ने सरायकेला का प्रभारी एसपी का पदभार संभाल लिया है. सोमवार को पदभार संभालते ही उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने, कानून व्यवस्था लागू करने पर विशेष फोकस रहेगा. उन्होंने जिले में अवैध कारोबार बंद करने और एनडीपीएस से जुड़े मामलों पर विशेष निगरानी करने की बातें मीडियाकर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर, मादक पदार्थों के बढ़ते कारोबार पर रणनीति तैयार करेंगे. होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जल्द अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abdullah-arrested-in-golmuri-firing-case-pistol-recovered/">जमशेदपुर

: गोलमुरी फायरिंग मामले में अब्दुल्ला गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

ब्राउन शुगर पर प्रतिबंध व अवैध खनन रोकना बड़ी चुनौती 

उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के चलते आदित्यपुर में अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर अपराध नियंत्रण और अपराधिक कांड उद्भेदन की भी रणनीति तैयार की जाएगी. आदित्यपुर क्षेत्र में ई-बीट पुलिसिंग जमशेदपुर समेत अन्य नगरों के तर्ज पर प्रारंभ करने की बात एसपी ने कही ताकि पुलिस पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग हो सके. वैसे नए एसपी के समक्ष जिले में ब्राउन शुगर पर प्रतिबंध लगाना और अवैध खनन रोकना बड़ी चुनौती होगी. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-police-conducted-vehicle-checking-campaign-at-various-places-in-guava-bike-drivers-got-instructions/">नोवामुंडी

: गुवा के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बाइक चालकों को मिली हिदायत
[wpse_comments_template]