मुख्य रास्ते को छोड़ धनबाद सिविल कोर्ट जाने वाले सभी रास्तों को किया गया बंद

Dhanbad: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिविल कोर्ट के परिसर में मंगलवार से प्रवेश के सभी रास्तों को सील कर सिर्फ एक प्रवेश द्वार को खोला गया है. जिससे धनबाद न्यायालय में अब बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश अब रोक लग सके. इसकी वजह से कई अधिवक्ताओं में आक्रोश भी देखा जा रहा है. वहीं कई अधिवक्ताओं ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात अति आवश्यक है. उन्होंने सरकार से वैसे अधिवक्ताओं के बारे में भी ध्यान देने को कहा जो दूर-दराज के आते हैं और कोरोनाकाल में उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है.

कोविड गाइडलाइन का पालन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए न्यायालय परिसर में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन जैसे जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. न्यायिक प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है. जिस वजह से न्यायालय में कई तरह के कामकाज बाधित हुए हैं.

इस बाबत अधिवक्ताओं की राय अलग-अलग है. कुछ इस फैसले से आक्रोशित हैं तो कई अधिवक्ताओं ने इस पहल की सराहना की है.