BECIL ने 400 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, 22 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

LagatarDesk: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)">https://www.becil.com/">BECIL)

ने विज्ञापन संख्या 56/2021 के तहत इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, सीनियर डोमिन एक्पर्ट, यंग प्रोफेशनल सहीत अन्य रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. BECIL ने कुल 463 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरु हो चुकी है, वहीं आवेदन देने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तक है.

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट डिटेलपोस्टउम्र सीमासैलरी डिटेल
इन्वेस्टिगेटर3004524000
सुपरवाइजर505030000
सिस्टम एनलिस्ट450100000
सीनियर डोमेन एक्सपर्ट295080000
जूनियर डोमेन एक्सपर्ट415060000
UDC44522000
MTS186015000
सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट74080000
यंग प्रोफेशनल104570000

क्वालिफिकेशन डिटेल

  • इन्वेस्टिगेटर- इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • सुपरवाइजर- इस पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होने के साथ कार्यनुभव होना जरूरी है.
  • सिस्टम एनलिस्ट- ग्रेजुएट, पीजी के साथ M.CA/M.Tech के उम्मीदवार भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही उम्मीदवारों के पास कार्यनुभव होना आवश्यक है.
  • सीनियर/जूनीयर डोमेन एक्सपर्ट- पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों के पास कार्यनुभव होना आवश्यक है.
  • UDC- स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार इस पोस्ट पर आवेदन कर सकेंगें.
  • MTS- 10वीं पास उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगें.
  • यंग प्रोफेशनल/सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट- इस पोस्ट के लिए पीजी की डिग्री के साथ ही उम्मीदवारों के पास कार्यनुभव होना आवश्यक है.

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 955 रुपये निर्धारित किये गये हैं.
  • एससी/एसटी/ ईडब्ल्यूएस कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 670 रुपये निर्धारित किया गया है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार दिये गये लिंक पर नोटिफिकेशन डिटेल्स देखें.

वेबसाइट- https://www.becil.com/

">https://www.becil.com/">https://www.becil.com/



आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार BECIL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.becil.com/">https://www.becil.com/">https://www.becil.com/

पर जायें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन में मांगे गये डिटेल्स भरें और आवेदन शुल्क जमा कर प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर पायेंगे.