बिहार: दरभंगा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाते समय हुई वारदात

Bihar : बिहार में अपराधियों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. दरभंगा जिले में बुधवार सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना भरवाड़ा-कमतौल पथ पर उस वक्त हुई. जब शिक्षक साइकिल से स्कूल जा रहे थे.
मृतक शिक्षक की पहचान मंसूर आलम के रूप में हुई है, जो मधुबनी जिले के बेनीपट्टी क्षेत्र के रहने वाले थे.वे दरभंगा के भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के मकान में रहते थे और प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता में पदस्थापित थे.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह वे रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे .इसी दौरान निस्ता गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी है और मामले की छानबीन की जा रही है.