भाजपा का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया...

NewDelhi : पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून क विरोध में जारी हिंसा को लेकर भाजपा मे ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि 18 फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में सीधे तौर पर एक खास धार्मिक समूह को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया. ममता ने बेहद गैरजिम्मेदाराना और भड़काऊ टिप्पणी में उन्होंने कहा, अगर वे(मुस्लिम) आंदोलन का आह्वान करते हैं, तो क्या आप खुद को नियंत्रित कर पायेंगे? मालवीय ने कहा, यह बयान सीधे तौर पर उकसावे के बराबर था, जिससे हिंसक विरोध को बढ़ावा मिला, ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में इस तरह की अशांति और विनाश फैलने लगा है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया है. अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की राजनीति ने बंगाल में अपने खुद के टिक्का खानों को जन्म दिया है. हिंदू खून से लथपथ बर्बर कसाई, जो पूरे देश में रक्तबीज की तरह बढ़ रहे हैं. हत्या का ऐसा सिलसिला शुरू किया जा रहा है,  जिसमें पहले ही कई निर्दोष हिंदुओं की जान जा चुकी है. कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों को आग लगाई जा रही है. हिंदुओं के  स्वामित्व वाले व्यवसायों और पशुओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से पंगु बनाया जा सके. हिंदू गांवों में पीने के पानी की टंकियों में जहर डाल कर उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है. अमित मालवीय ने कहा, चुपचाप गजवा-ए-हिंद के शुरुआती चरणों को सक्षम किया जा रहा है, जिहादी ताकतों को इस्लामिक बांग्लादेश बनाने के उनके सपने को साकार करने में मदद की जा रही है, जिसका दावा बांग्लादेशी उग्रवादी लंबे समय से करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/kharge-targeted-pm-modis-speech-said-he-only-talks-does-not-follow-the-principles-of-baba-saheb/">खड़गे

ने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधा, कहा, वे सिर्फ बातें करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांतों को नहीं मानते