Hazaribagh : बीकेएस तिवारी ग्रुप ने प्रणव नमन कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के ऑफिस में मंगलवार शाम हुई गोलीबारी का जिम्मा लिया है. इस ग्रुप ने घटना का जिम्मा लेते हुए कहा कि गोलीबारी की जो घटना हुई थी, उसकी जिम्मेवारी मैं विपिन पांडे लेता हूं. आगे लिखा कि हम पहले भी बोले हैं कि इस इलाके में जितनी भी कंपनियां (चट्टी बरियातू, कोल माइंस, पांडू कोल माइंस, पकड़ी बरवाडीह कोल माइंस,आम्रपाली कोल माइंस, मगध कोल माइंस) कोल माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग कर रही हैं, कान खोलकर सुन लें. अगर हमें मैनेज करके नहीं चलते हैं तो सभी कंपनी के जितने भी छोटे-बड़े कर्मचारी हैं, अपनी सुरक्षा खुद करें. बता दें कि जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुकरु मोड के आगे स्थित प्रणव नमन कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के ऑफिस में मंगलवार की शाम अपराधियों ने गोलीबारी की थी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-4-3.jpg">![]()
class="alignnone size-full wp-image-984319" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-4-3.jpg" alt="" width="600" height="400" />