लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार से टकराकर पलटी बस, सात यात्रियों की मौत, 25 घायल

Etawah :  उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस कार से टकराकर खंदक में पलट गयी. इस हादसे में एक महिला समेत सात यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 25 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस सुरक्षित बचे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम कर रही है. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 60 लोग सवार थे.

रायबरेली से दिल्ली जा रही थी बस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि  60 यात्रियों से भरी नगालैंड के नंबर वाली डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात बस पहले गलत दिशा से आ रही कार टकरायी. टक्कर से अनियंत्रित हुई बस सड़क के किनारे खंदक (गहरा गड्ढा) में पलट गयी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी. जबकि 25 लोग घायल हो गये.  बताया जाता है कि कार आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी. [wpse_comments_template]