लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार से टकराकर पलटी बस, सात यात्रियों की मौत, 25 घायल
Etawah : उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस कार से टकराकर खंदक में पलट गयी. इस हादसे में एक महिला समेत सात यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 25 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस सुरक्षित बचे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम कर रही है. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 60 लोग सवार थे.