Shambhu Kumar
Chaibasa : होमगार्डों की बहाली के लिए चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में 20 जुलाई से प्रखंड वार शारीरिक जांच परीक्षा होगी. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी चंदन कुमार ने शनिवार की शाम जिला स्कूल मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ जिला सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी थे. डीसी ने कहा कि परीक्षा स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पूरे मैदान को पांच जोन में बांटा गया है. शारीरिक जांच परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ लगानी है.
दौड़ परीक्षा के रिजल्ट के लिए उच्च तकनीक का सहयोग लिया जा रहा है. जो सटीकता के साथ दौड़ के समय की गणना करेगा. उन्होंने कहा कि गृह रक्षक नव नामांकन जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होगा. नवाचार के तहत अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अलग-अलग प्रखंड कोड के साथ जारी किया गया है, जिसमें प्रथम चार अक्षर सलंग्न प्रखंड के नाम से है. उपायुक्त ने बताया कि यह जांच परीक्षा 20 जुलाई से प्रारंभ होकर 3 अगस्त तक चलेगी. इस मौके पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.