गोमिया IEL के अर्डियर अस्पताल के लिए सीटू ने की विशेष पैकेज की मांग

अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा है

Bermo: गोमिया IEL का अर्डियर अस्पताल इलाके में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए जाना जाता है. इस अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा माना जाता है. लेकिन इसे बनाये रखने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. इसी संदर्भ में सीटू के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सह इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन (सीटू) IEL गोमिया शाखा के महासचिव रामचंद्र ठाकुर ने IEL ओरिका के मानव संसाधन प्रबंधक रोशन सिन्हा से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि गोमिया क्षेत्र में कोरोना महामारी से लोगों की मौत हो रही है. इसलिए उन्होंने ओरिका कंपनी के एचआर से अर्डियर अस्पताल के लिए एक विशेष पैकेज की मांग की. कहा है कि पैकेज मिलने पर इसमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां और स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी अन्य सामग्रियां उपलब्ध हो सकेंगी. इससे आईईएल गोमिया में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मचारियों समेत यहां के लोगों को फायदा होगा. 

इस पर विचार होगा

उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने आश्वासन दिया है उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कंपनी  अर्डियर अस्पताल को पर्याप्त स्वास्थ्य पैकेज आवंटित करेगी. कहा कि प्रबंधन के अनुसार अर्डियर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से लोगों को सेवा दे रहे हैं. वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं. महासचिव ने कहा कि अगर सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो कंपनी अपने सभी मजदूरों व कर्मचारियों को वैक्सीन मुफ्त में देगी.