राजीव गांधी को भेजे गये रोनाल्ड रीगन के पत्र पर भाजपा-कांग्रेस में भिड़ंत

NewDelhi : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि  हम भाजपा के बहुत आभारी हैं क्योंकि हम कांग्रेस को उस तरह का प्रचार नहीं दे पाते जैसा भाजपा कर रही है. 

Uploaded Image

  अगर आप अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन द्वारा राजीव गांधी को लिखे गये पत्र को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि राष्ट्रपति रीगन अफगानिस्तान में हमारी मदद का अनुरोध कर रहे हैं.

उस समय भारत ने इसी तरह की भूमिका निभाई थी. राष्ट्रपति रीगन द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा थी मैं सहायता करने की पेशकश करता हूं. लेकिन आज, राष्ट्रपति ट्रंप श्री मोदी को धमकी देते हैं.

बता दें कि निशिकांत दुबे ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भेजे गये पत्र/ टेलीग्राम को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुए थे. उन्होंने लिखा कि  कांग्रेस को ग़ुस्सा क्यों आता है?

 लिखा कि जब इस पेपर को हमने देखा तो आत्म ग्लानि हुई  अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन ने यह पत्र/टेलीग्राम तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को भेजा है 

 निशिकांत दुबे ने कहा कि उस समय  अमेरिकी दबाव में भारत ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति जेनरल जिया से बात की.    

बातचीत का एजेंडा अमेरिका के राष्ट्रपति ने तय किया. इस पत्र के बाद जो समझ आया, वह यह कि  पाकिस्तान और हमने न्यूक्लियर डील 1988 अमेरिकी दबाव में की.

 श्री दुबे ने लिखा कि  अफ़ग़ानिस्तान समस्या पर हमने अपने दोस्त सोवियत रुस से जो भी बात की वह अमेरिकी एजेंडा था क्या?  यही शिमला समझौता है?  क्या ग़ुलामी की मानसिकता ही आयरन लेडी है? क्या हम उस वक़्त सार्वभौमिक राष्ट्र थे?  

निशिकांत दुबे ने लिखा, मोदी जी को गाली क्या भारत को मज़बूत बनाने के लिए कॉग्रेस दे रही है?  भाजपा सांसद  ने यह भी लिखा कि इस पत्र के अनुसार लगता है कि श्रीलंका में भी तमिल भाइयों को मारने के लिए सेना भी हमने अमरीकी दबाव में ही भेजी थी.