असमंजस के बीच बोर्ड-इंटर परीक्षा पर हो सकता है फैसला, CM ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है. वर्चुअल माध्यम से शाम 6.30 बजे बैठक होगी. सीएम कार्यालय के द्वारा राज्य के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को इस बैठक की सूचना दी है. जिसमें राज्य से जुड़े कई अहम फैसलों पर निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है की सीबीएसई की परीक्षा टालने के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं. ऐसे में 2 दिन पूर्व जैक ने अपने आधिकारिक साइट के माध्यम से यह सूचना दी है कि अगले आदेश तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

दलों से सुझाव लेने के बाद सरकार लेगी निर्णय

राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है.इस बैठक में कोरोना के रोकथाम और बचाव को लेकर सभी दलों से सुझाव मांगा जाएगा. इसके बाद सरकार को कोई फैसला लेगी. इस बीच झारखंड में कई परीक्षाएं होनी हैं जिसे लेकर बोर्ड-इंटर के छात्रों और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

जैक ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए फरवरी में होने वाली बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं को टालते हुए 4 मई से कराने का फैसला लिया था. अब यह देखना होगा कि छात्र हित में सरकार बोर्ड और इंटर की परीक्षा को लेकर क्या निर्णय लेती है.