देश भर में ठंड का कहर, जोजिला में तापमान माइनस 22 डिग्री, यूपी, राजस्थान, ओडिशा, एमपी, बिहार शीतलहर की चपेट में

NewDelhi : इस साल ठंड देस भर में कहर बरपा रही है. उत्तर भारत के राज्य भीषण ठंड और शीतलहरी की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश में 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही कोल्डवेव चल रही है. ठंड के कारण शनिवार को चित्रकूट में एक किसान की मौत हो गयी.मौसम विभाग के अनुसार अमूमन यहां तीसरे या चौथे सप्ताह में शीतलहर चलती है. लेकिन इस बार ट्रेंड बदला हुआ नजर आ रहा है. खबर है कि जम्मू-कश्मीर के जोजिला में तापमान माइनस 22 डिग्री चला गया है

शीतलहरी के कारण मयूरभंज (ओडिशा) में तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया

ओडिशा और मध्य प्रदेश भी अछूते नहीं हैं. ठंड और शीतलहरी के कारण मयूरभंज (ओडिशा) में तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया. जानकारी सामने आ रही है कि यहां पेड़ के पत्तों पर ओस की बूंद जमने लगी है. मध्य प्रदेश की बात करें तो सबसे कम तापमान शहडोल में 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में रात का तापमान 4 डिग्री से कम पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में 10 साल में दूसरी बार इतना कम तापमान दर्ज किया गया है. मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. हालांकि 17-18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इससे पहले पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.

रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 36 जिलों में शीतलहर, कोल्ड डे का अलर्ट

शनिवार को प्रदेश के आधे हिस्से में सर्द हवाएं चलने खी खबर आयी. रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 36 जिलों में शीतलहर, कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजस्थान में 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुल 15 शहरों में शनिवार को तापमान 4 डिग्री से नीचे दर्ज किये जाने की सूचना है.मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 2-3 दिन तक ठंड का दौर इसी तरह जारी रहेगा. आज रविवार को बिहार-हरियाणा समेत 14 राज्यों में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, दिल्ली सहित मध्य प्रदेश में सीवियर कोल्डवेव की चेतावनी दी गयी है.

जम्मू-कश्मीर के जोजिला में तापमान माइनस 22 डिग्री  

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान माइनस में चला गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बर्फबारी के कारण यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जोजिला में टेम्परेचर माइनस 22 डिग्री दर्ज किया गया. श्रीनगर की बात करें तो यहां माइनस 3.4 डिग्री, पहलगाम में माइनस 4.0 डिग्री , गुलमर्ग में माइनस 3.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है.