बोकारो में भी लगातार तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले, बावजूद लोगों में दिख रही लापरवाही

Bokaro: देशभर में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि हो रही है. इधर बोकारो में भी कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. जो रिपोर्ट आयी है वह लोगों को परेशान करने वाली है. महज एक दिन में जिले में 91 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद बोकारो में अब एक्टीव मरीजों की संख्या बढ़कर 469 हो गई है. जबकि बोकारो में लगभग 500 मरीजों के इलाज के लिए बेड की ब्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-13-april-more-than-15-thousand-active-cases-in-jharkhand-rafael-paper-leak-last-story-waiting-for-the-dead-bodies-for-48-hours-7-big-differences-in-circumstances-apart-from-this-27/49232/">सुबह

की न्यूज डायरी | 13 April | झारखंड में एक्टिव केस 15 हजार से अधिक | राफेल पेपर लीक- अंतिम किस्त | 48 घंटे से शवों को मुक्ति का इतंजार | परिस्थितियों में 7 बड़े अंतर | इसके अलावा और भी 27 खबरें व वीडियो

जागरुकता की कमी और लापरवाही पड़ सकती महंगी

लोगों में जागरुकता की कमी और लापरवाही के कारण भी कोविड के केस में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बोकारो में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक तरफ लोग काफी इस महामारी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग अभी भी मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं. जिले के चास क्षेत्र में लोगों में लापरवाही देखने की मिली है. जिसका खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-op-singh-accused-of-rape-and-former-ccl-manager-died-during-treatment/48987/">बेरमो:

दुष्कर्म के आरोपी और CCL के पूर्व प्रबंधक ओपी सिंह की इलाज के दौरान मौत