Dumka : दुमका जिले में कोरोना से एक और मौत हो गयी है जबकि 24 घंटे में कोरोना के 50 नये मामले सामने आये हैं. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित महिला रोशा मराण्डी (60 वर्ष) की सोमवार को मौत हो गयी है.
एक महिला की कोरोना से मौत हुई है
दुमका प्रखण्ड के दिग्घी गांव से आकर इस महिला ने कोरोना जांच करवाया था. जिसमें 7 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. वह मूल रूप से पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड की रहनेवाली है.
सोमवार को 50 नये मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं
सीएस ने बताया कि सोमवार को 50 नये मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिनमें दुमका शहर और पास के 35 लोग और जिले के छह प्रखण्डों में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिनमें रानीश्वर व शिकारीपाड़ा में चार-चार, रामगढ़ में तीन, काठीकुण्ड में दो और मसलिया व जामा में एक-एक नये कोरोना मरीज मिले हैं.
147 लोगों की जांच की गई
सीएस के मुताबिक शहर के कुम्हारपाड़ा के तीन व्यक्ति, शिकारीपाड़ा के बरमसिया एसबीआई के दो कर्मचारी, दुमका के डीसीसी आवास का एक और नगर थाना का एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा दुधानी के दो, महुआडंगाल के दो, सोनुवाडंगाल के दो, कुसुमाबाद, बासकीचक, कड़हरबील, धावाडंगाल, राखाबनी, रसिकपुर व मुड़भंगा का एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है.
17 अन्य मरीज सदर प्रखंड के हैं जो रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सीएस ने बताया कि 147 लोगों की जांच की गई, जिसमें 33 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जबकि 12 सैम्पल निगेटिव पाये गये हैं. वहीं एंटीजन से 343 लोगों की जांच की गई तो इसमें 17 संक्रमित मिले.
आरटीपीसीआर के सभी 7 सैम्पल निगेटिव पाये गये हैं
आरटीपीसीआर के सभी 7 सैम्पल निगेटिव पाये गये हैं. सीएस ने बताया कि अबतक जिले में 2132 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 1452 ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना जांच के लिए 242 सैम्पल सहित कुल 1244 सैम्पल कलेक्ट किये गये हैं.
वर्तमान में जो 662 एक्टिव केस हैं
सीएस ने बताया कि सोमवार को दुमका जिले के 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किये गये हैं जिनमें दुमका के नौ, शिकारीपाड़ा के तीन, सरैयाहाट, रामगढ़ व मसलिया के दो-दो, जामा, जरमुण्डी व रानीश्वर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो 662 एक्टिव केस हैं उनमें से सर्वाधिक दुमका के 535 व्यक्ति और शिकारीपाड़ा के 48 लोग शामिल हैं.