रेड क्रॉस की बैठक में ब्लड डोनेशन पर फोकस, व्यापारियों से सहयोग की अपील

Ranchi :  मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस भवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, रांची शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक उपायुक्त-सह-अध्यक्ष मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. 

 

Uploaded Image

 

 


ये लिए गए निर्णय

 

ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने की बात जोर-शोर से रखी गई. जनसहभागिता से इसे आंदोलन बनाने की रणनीति बनी.

ब्लड कंपोनेंट मशीन की जरूरत को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय.

सोसाइटी के भवन की मरम्मत के लिए डीएमएफटी फंड से सहायता लेने की योजना.

सभागार का किराया तय – अब 10 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन में इसका उपयोग मीटिंग आदि के लिए किया जा सकेगा.

दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण देने के लिए टीम गठित करने की योजना.

 

वहीं बैठक में उपायुक्त ने पारदर्शिता और टीम वर्क पर बल दिया. साथ ही रांची के व्यवसायियों और समाजसेवियों से अपील की गई कि वे रेड क्रॉस को और मजबूत बनाने में आगे आएं. उपायुक्त ने भवन का निरीक्षण भी किया और साफ-सफाई, रिकॉर्ड रखने और आपात सेवाओं की तत्परता की सराहना की. साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया.

 

पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के पास रहेगा निषेधाज्ञा लागू


20 जुलाई 2025 (रविवार) को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक स्तरीय पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा रांची जिले के 19 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है, जो सुबह 7 बजे से शाम 7:30 बजे तक प्रभावी रहेगी.

 

इस दौरान निम्न चीजें प्रतिबंधित रहेंगी

 

5 या अधिक लोगों का जमा होना

लाउडस्पीकर या ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल

हथियार, लाठी-डंडा आदि लेकर चलना

किसी तरह की सभा या भीड़ इकट्ठा करना


यह कदम परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए उठाया गया है

 

अबुआ साथी पोर्टल की शिकायतों पर सख्ती


अबुआ साथी पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संजय भगत (नोडल पदाधिकारी-सह-पीडी, आईटीडीए) ने की.उन्होंने सभी विभागों से कहा कि पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द निपटाएं. जिन अधिकारियों के लॉगिन में शिकायतें लंबित हैं, उन्हें शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करना होगा. बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी भी मौजूद थे.