पायनियर के संपादक रहे पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ चंदन मित्रा का निधन

NeweDelhi : पूर्व राज्यसभा सांसद व पत्रकार डॉ चंदन मित्रा नहीं रहे. खबर आयी है कि बुधवार देर रात उनका निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने दी है. दासगुप्ता ने ट्वीट कर कहा, मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया.  हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गये. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/syed-ali-shah-geelani-cremated-imran-khan-spews-venom-against-india/">जम्मू-कश्मीर

: सैयद अली शाह गिलानी  सुपुर्द ए खाक किये गये,  इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला

हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए

हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया.  जान लें कि    चंदन मित्रा को भाजपा ने राज्यसभा भेजा था. हालांकि वे 2018 में भाजपा छोड़कर टीएमसी में चले गये थे. चंदन मित्रा ने ’पायनियर’ अखबार के प्रिंटर और पब्लिशर के पद से हाल ही में इस्तीफा दिया था. [wpse_comments_template]