बोकारो की 45 जगहों में पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के मरीजों की संख्या में निरंतर हो रही है बृद्धि

Bokaro: जिले के 45 जगहों पर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया. बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने जानकारी दी कि गोमिया, पेटरवार और बेरमो प्रखंड के क्षेत्रों में ज्यादातर लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कोरोना पॉजिटिव लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

साथ ही उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की उपधारा 34(बी एवं सी) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपयुक्त अंकित क्षेत्रों को Containment Zone घोषित करते हुए पूर्ण लॉकडाउन किया जाता है.

सैनिटाइजेशन का कार्य जारी

उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि संक्रमित लोगों के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. लोग मास्क व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर इस महामारी कोरोना को हराने में सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें.

कंटेन्मेंट जोन घोषित

सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानकर उसके चौहदी तक की सीमा को Containment Zone घोषित किया जाता है. इस हेतु उपायुक्त  ने दिशा निदेश जारी कर अक्षरशः अनुपालन कराने को कहा है.

उपायुक्त ने दिया निर्देश

  • Containment Zone से किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी (अपवाद स्थिति को छोड़कर).
  • Containment Zone में रह रहे लोगों की के लिए जरूरी वस्तुएं जैसे- राशन, दूध, दवाइयां, सब्जी इत्यादि को आवश्यकतानुसार घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था करायी जायेगी.
  • उनके घर के आसपास की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा.
  • केंद्रित गांव और क्षेत्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी.
  • यदि किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना प्राप्त होती है तो उसे तुरंत मेडिकल टीम को भेजकर समुचित इलाज कराया जायेगी.
  • साथ ही जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को हर हाल में राशन उपलब्ध कराया जायेगा.
  • साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वह अत्यंत निर्धन हैं, तो उन्हें मुखिया के खाद्यान्न कोषांग से पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सूखा राशन दिलवाया जायेगा.
  • सीलबंद क्षेत्रों में किसी भी सरकारी वाहन के प्रवेश होने पर वाहन को 1 प्रतिशत हाइड्रोक्लोराइड सलूशन के घोल से सेनीटाइज करना सुनिश्चित होगा.