हजारीबाग : कुत्ते को लगी चोट से मालकिन को आया गुस्सा, नाबालिग बच्चियों का ब्लेड से काटा हाथ, अस्पताल में भर्ती

Hazaribagh :  हजारीबाग जिले के बाजार थाना अंतर्गत हुडहुडु बाबा पथ में विद्या विहार कॉलोनी में महिला का क्रूर रूप देखने को मिला है. जहां पालतू कुत्ते को हल्की चोट लगने पर बच्चियों के हाथ काट दिये गये है. और डंडे से पिटाई की गई है. इसे भी पढ़ें - प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-modi-worshiped-in-jashoreswari-kali-temple-of-bangladesh-orkandi-temple-will-also-visit/42846/">प्रधानमंत्री

मोदी ने बांग्लादेश के जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की, ओरकांडी मंदिर भी जायेंगे
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/bachhi.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बाल मजदूरी को लेकर कई कड़े कानून और नियम बनाये गये है

ऐसे तो हमारे समाज में बाल मजदूरी को लेकर कई कड़े कानून और नियम बनाये गये है. लेकिन झारखंड में आज भी बाल मजदूरी करायी जा रही है. लोगों को इस कानून का डर भी नहीं सता रहा है. तभी तो हजारीबाग में विद्या विहार कॉलोनी के एक घर में 2 नाबालिग को काम पर रखा गया है. और सिर्फ उनसे काम ही नहीं लिया जा रहा बल्कि अपना गुस्सा उतारने का काम भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/liquor-vendors-arbitrary-in-jharkhand-customers-are-being-charged-more/42832/">झारखंड

में शराब विक्रेताओं की मनमानी, ग्राहकों से वसूली जा रही ज्यादा कीमत

जानवर से कम है उन बच्चियों की कीमत

हजारीबाग में बहुत ही गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जहां 6 और 8 साल की दो बहनों को एक घर में काम करने के लिए रखा गया.आज उनकी दम भर पिटाई की गई. आलम यह है कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा हैं. उन बच्चियों का कसूर बस इतना था कि वो घर की मालकिन आशा चौधरी के पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी. और खेल- खेल में उस पालतू कुत्ते को चोट लग जाती है. फिर क्या था उस जानवर के सामने इस बच्चियों की जान की कोई कीमत नहीं है. उन्हे बता दिया जाता है. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/jpsc-gives-opportunity-to-rectify-mistake-in-civil-services-examination-application-link-will-open-from-april-2/42831/">JPSC

ने सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन में गलती सुधारने का दिया मौका , 2 अप्रैल से खुलेगा लिंक

पूरे हाथ को ब्लेड से काट दिया गया

दरअसल आशा चौधरी के घर में दो नाबालिग बच्चियां पिछले 3 महीने से काम कर रहीं हैं. आज उनमें से बड़ी बच्ची जिसकी उम्र 8 वर्ष है उसके साथ क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए मारपीट की गई. आलम यह रहा कि पूरे हाथ को ब्लेड से काट दिया गया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो पीठ पर डंडे से मारा गया है. जिससे पूरे पीठ पर चोट के निशान उभरे हुए हैं. उस बच्ची का हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-removed-body-of-buried-woman-investigated/42819/">पलामू

: पुलिस ने दफनायी गयी महिला का शव निकाला, जांच में जुटी

कुत्ते को चोट लगने से घर वालों को आया था गुस्सा

चाइल्ड लाइन इस पूरे मामले को देख रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुत्ते को चोट लगने पर घरवालों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चे की पिटाई कर दी. जब मारपीट और रोने की आवाज बहुत दूर तक जाने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और उसके बाद प्रशासन हरकत में आयी. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-pm-modi-and-mamta-appeal-to-the-public-to-vote/42821/">पश्चिम

बंगाल में वोटिंग शुरू, मोदी और ममता की जनता से वोट डालने की अपील, भगवानपुर में गोलीबारी, दो जवान घायल

बच्चियां घर का सारा काम करती है

पीड़िता बच्ची ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह घर पर बर्तन, झाड़ू ,पोंछा और सारा काम करती है. दो वक्त खाना हम लोग को दिया जाता है. खाना खुद ही उसे बनाना पड़ता है.

गरीबी के कारण उसे यहां काम में लगा दिया गया

जब काम करने में देर होती है तो पिटाई होती है. उसने बताया कि मूल रूप से वह रांची महुआ टोली की रहने वाली है. उसके पिता कहीं काम करते हैं. मां घर पर रहती है. गरीबी के कारण उसे यहां काम में लगा दिया गया. इसे भी पढ़ें -बांग्लादेश">https://lagatar.in/violent-protest-against-pm-modis-visit-in-bangladesh-five-dead/42814/">बांग्लादेश

में पीएम मोदी के दौरे के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पांच लोगों की मौत

इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं

बड़ा बाजार थाना प्रभारी का कहना है कि हम लोग इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं.चाइल्ड हेल्पलाइन इस मामले की जांच कर रही है. लिखित आवेदन दिया जाएगा. अगर लिखित आवेदन नहीं भी दिया जाएगा, तो हम लोग स्वत संज्ञान लेकर एफ आई आर दर्ज करेंगे.

बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है

वहीं चाइल्ड लाइन की पदाधिकारी बताती है कि हम लोग बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज करवा रहे हैं. जो बच्ची ने बताया है उस पर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टा से तो यह स्पष्ट है कि उसके साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की गई है. इसे भी पढ़ें -शहर">https://lagatar.in/fagua-winds-are-flowing-in-the-city-in-the-midst-of-corona-crisis-holi-songs-are-being-organized-in-different-areas/42813/">शहर

में कोरोना संकट के बीच भी बह रही फगुआ की बयार, विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हैं होली गीतों का आयोजन

आरोपी घर बंद कर मौके से है फरार 

वहीं आरोपी के घर में घटना घटने के बाद ताला लगा हुआ है. पड़ोसियों का कहना है कि वह कहीं बाहर चले गए हैं. घटना हम लोगों को सोचने पर विवश कर रही है कि जहां एक ओर सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दे रही है तो दूसरी और बेटियों के साथ ऐसी हैवानियत हो रही है. जरूरत है प्रशासन आम जनता और सामाजिक संगठन को सक्रियता के साथ आगे आने की, तभी हम बेटियों को सुरक्षित रख सकते हैं. https://lagatar.in/?p=42553

https://lagatar.in/violent-protest-against-pm-modis-visit-in-bangladesh-five-dead/42814/

https://lagatar.in/jpsc-gives-opportunity-to-rectify-mistake-in-civil-services-examination-application-link-will-open-from-april-2/42831/

https://lagatar.in/hazaribagh-mistress-gets-angry-due-to-injury-to-dog-minor-girls-cut-their-hands-with-the-blade-admitted-to-hospital/42842/

https://lagatar.in/2018-batch-officers-will-get-one-months-extra-salary-police-headquarters-gave-approval/42867/