रांची में HCL का TechBee काउंसलिंग और ऑनलाइन टेस्ट कार्यक्रम आयोजित

Ranchi: झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची द्वारा HCL TSS Pvt. Ltd. के साथ मिलकर 12वीं के छात्रों के लिए Early Career Programme ‘TechBee’ के अंतर्गत Career Counselling-cum-Online Test आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है जो वर्ष 2024-25 में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं और भविष्य में आईटी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

 

यह आयोजन दिनांक 22 से 24 जुलाई 2025 तक विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित समयानुसार प्रातः 9:30 बजे से आयोजित होगा. सभी इच्छुक विद्यार्थियों को उनके संबंधित विद्यालयों के अनुसार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भाग लेने का निर्देश दिया गया है.

 

सिलेक्शन कैंप स्थल

 

22 जुलाई 2025 TVS CM School of Excellence, JAGARNATHPUR, रांची
 

 

संबंधित विद्यालय

 

TVS CM School of Excellence
SS Doranda High School
23 जुलाई 2025
CM School of Excellence, Girls Bariatu, Ranchi

 

संबंधित विद्यालय

 

ST. Anne's Intermediate College
ST. John’s School
ST. Aloysius High School
Ursuline Inter College Ranchi
24 जुलाई 2025
ASTVS District CM School of Excellence, Ranchi

 

संबंधित विद्यालय

 

Shiv Narayan Marwari Girls High School
Balkrishna +2 High School Ranchi
Marwari +2 High School Ranchi
Rayeen High School Urdu

 

वांछित योग्यता

 

JAC बोर्ड के वे छात्र जिन्होंने PCM, PCB या वाणिज्य विषयों में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हों.
CBSE बोर्ड के वे छात्र जिनके CM SoE में सभी विषयों में 70% से अधिक अंक हों.
साथ ही, छात्रों के पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन होना चाहिए, जिससे वे ऑनलाइन टेस्ट में भाग ले सकें.

 

आवश्यक दस्तावेज 

 

दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी या फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यह अतिआवश्यक है. कृप्या ओरिजिनल न लायें.

1. एंड्राइड फोन - वैद्य ईमेल आईडी के साथ 
2. ⁠आधार कार्ड 
3. ⁠10th मार्कशीट
4. ⁠12th मार्कशीट 
5. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक

https://registrations.hcltechbee.com

कार्यक्रम के तहत छात्रों को न सिर्फ IT सेक्टर के बारे में गहन जानकारी दी जा रही है, बल्कि उन्हें भविष्य की तैयारी, स्किल डेवलपमेंट और HCL में संभावित करियर अवसरों के बारे में भी बताया जा रहा है.