बीजेपी के आरोप का जेएमएम प्रवक्ता का पलटवार, कहा- सिस्टम फेल होने में बीजेपी का रोल सबसे बड़ा
Ranchi: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के हेमंत सरकार पर लगाए आरोप पर जेएमएम ने पलटवार किया है. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी का फ्रस्टेशन तो मंगलवार रात को ही सामने आ गया था. जब प्रधानमंत्री अपनी बात कह रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी तरह से अपने हर फैसले पर प्रायश्चित के लिए राज्यों पर छोड़ दिया गया. जब श्मशान बनने लगे तब केंद्र सरकार को होश आया. राज्य सरकार के हाथों को क्यों बांधा गया.
बोकारो सेल से ऑक्सीजन बाहर जाने पर सवाल
सुप्रीयो ने आगे कहा कि बोकारो सेल का ऑक्सीजन बाहर जा रहा है, पर हमारे यहां सिलेंडर की कमी है.जिसके कारण समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है. आज स्थिति यह है कि राज्य में कहीं भी मोर्चरी वैन है क्या. क्या यह समस्या पिछले डेढ़ साल की है. प्राइवेट एम्बुलेंस पर किसी का वश नहीं. हमारी सरकार ने तो प्राइवेट एम्बुलेंस का भी भाड़ा तय कर दिया है. ऐसे भी लोग हैं जो अपने स्तर पर एम्बुलेंस सेवा दे रहे हैं. फिर भी दीपक प्रकाश सिस्टम फेल की होने की बात कर रहे है, तो सिस्टम को फेल करने में उनकी पार्टी बीजेपी का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में तो दीपक प्रकाश ने सरकार के सहयोग की अच्छी बातें की थी. 72 घंटे में दिल्ली से कौन सा मैसेज आ गया कि सरकार विरोधी बात करने लगे.
दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर बोला हमला
बता दें कि कि सांसद दीपक प्रकाश ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा था कि हेमंत सरकार की कुव्यवस्था के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस राज्य में लोग भगवान भरोसे जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल और रिम्स के निरीक्षण के दौरान सरकार की अव्यवस्था साफ साफ देखने को मिला है. जेएमएम ने कहा कि केंद्र सरकार को जो काम 6 महीने पहले करने चाहिए, अब मजबूर होकर काम कर रही है. विपक्ष की सलाह पहले माननी चाहिए थी. बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब मान रही है. विपक्ष का सुझाव बीजेपी शुरू में ही मानती तो देश मे ऐसे हालत नहीं होते.
सरकार ने बनाया टास्क फोर्स
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि ऑक्सीजन के लिए सरकार ने टास्क फोर्स भी बनाया है. सरकार जरूरी दवा भी प्रोक्योर कर रही है. जरूरी दवा उपलब्ध हो इस पर राज्य सरकार गंभीर है. गंभीर नहीं होती तो समस्या और विकराल होती. विशेषज्ञ बताते हैं कि रेमेडीसीवीर कि नाम पर कालाबाजरी और ठगी हो रही है, रुकना चाहिए. जेएमएम नेता ने कहा कि राज्य सरकार और अधिकारी लगातार">http://lagatar.in">लगातार
केंद्र सरकार के संपर्क में रहे हैं. सीएम की पहल तो राज्य में हर वक्त दिख रहा है.राज्य सरकार हमेशा केंद्र सरकार के संपर्क में हैं.