झुमरीतिलैया में IRB के जवानों ने संभाला मोर्चा, कोविड प्रोटोकॉल का कराया जा रहा पालन

Koderma: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने इंडियन रिजर्व बटालियन की तैनाती की है. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब के द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में इनके तैनाती की जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार इंडियन रिजर्व बटालियन के 50 जवानों की तैनाती जिले के मुख्य बाजारों में की गई है. जिसमें 15 महिला जवान भी शामिल हैं.

तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक, सब्जी बाजार, ब्लॉक मोड़ आदि इलाके में सुबह 8 बजे से दिन के 12:30 बजे एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है. इस दौरान जवानों के द्वारा बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों से पूछताछ और बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही IRB के जवानों के द्वारा मुख्य बाजार में सामाजिक दूरी का भी पालन कराया जा रहा है.