जमशेदपुर : दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 30 व 31 मई को

Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री  30 एवं 31 मई को गोपाल मैदान में चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. इस संबंध में चैम्बर के उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उद्योग एवं व्यापार से संबंधित कार्यों के अलावा अपने सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर विभिन्न स्पोर्ट्स का आयोजन कराता है. इसी के तहत इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोपाल मैदान में 30 एवं 31 मई को किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-12-year-old-boy-commits-suicide-by-hanging-in-shankosai-munda-colony/">जमशेदपुर:

शंकोसाई मुंडा कॉलोनी में 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

केवल चैम्बर के सदस्य लेंगे भाग

इस आयोजन में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य ही टीम के सदस्य होंगे. इसके लिये छह टीमों का गठन किया गया है. जिनके नाम प्रेसिडेंट-11, जेनरल सेक्रेटरी-11, टैक्स एंड फायनेंस-11, पीआरडब्ल्यू-11, टेड एंड कॉमर्स-11, इंडस्ट्री-11 हैं. दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 30 मई को टाटा स्टील कार्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी करेंगे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-after-the-arrest-of-ranger-vijay-kumar-there-was-a-panic-in-the-forest-department-many-questions-were-scaring-the-officials/">चाईबासा:

रेंजर विजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग में खलबली, अधिकारियों को डरा रहे कई सवाल

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाए

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश सोंथालिया, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष चौधरी, सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा, सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने चैम्बर के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने अवश्य आयें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाकर मैच का आनंद ले. [wpse_comments_template]