Jaya Bachchan रिलीज होने से पहले नहीं देखती Abhishek की कोई भी फिल्म

LagatarDesk: अभिनेता Abhishek Bachchan की नयी फिल्म `द बिग बुल` गुरुवार को रिलीज हुई. Abhishek ने फिल्म पर उनके परिवार के रिव्यू के बारे में भी बताया. Abhishek ने बताया कि उनके पिता ने पहले ये फिल्म देखी है. लेकिन उनकी मां और पत्नी ने पहले यह फिल्म नहीं देखी. आगे Abhishek ने बताया कि उनकी मां Jaya Bachchan थोड़ी `अंधविश्वासी` हैं. और वह आज अपने जन्मदिन के अवसर पर यह फिल्म देखेंगी.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/these-stories-related-to-jaya-bachchans-73rd-birthday-related-to-her-marriage/47554/

">https://english.lagatar.in/these-stories-related-to-jaya-bachchans-73rd-birthday-related-to-her-marriage/47554/">https://english.lagatar.in/these-stories-related-to-jaya-bachchans-73rd-birthday-related-to-her-marriage/47554/



मेरी मां थोड़ी अंधविश्वासी हैं: Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘मेरी मां मेरी फिल्मों को रिलीज होने से पहले नहीं देखती हैं. वह थोड़ी अंधविश्वासी हैं. मेरे परिवार ने फिल्म देखी है. फिल्म के निर्माता Ajay Devgn ने उन्हें फिल्म दिखायी है. लेकिन मेरी मां ने इसे नहीं देखा है. यह फिल्म उनके जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज हो रही है, इसलिए वह जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में इस फिल्म को देखेंगी. इसके बारे में वह जो फील करेंगी, वो मुझे बतायेंगी’.

Aishwarya रिलीज होने से पहले नहीं देखती Abhishek की फिल्म

एक्टर ने बताया कि बाकी परिवार के सदस्यों ने फिल्म को खूब पसंद किया. Amitabh Bachchan ने फिल्म के बारे में अच्छी चीजें कही हैं. Abhishek पहले से ज्यादा खुश हू. क्योंकि Abhishek लिए एक आवाज जो मायने रखती है वह पहले ही फिल्म की तारीफ कर चुकी है. Abhishek ने आगे कहा कि मां की तरह ही उनकी पत्नी भी रिलीज से पहले उनकी फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती हैं. और दोनों ही फिल्म रिलीज होने के बाद देखेंगी.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/corona-update-1-lakh-more-corona-patients-found-in-last-24-hours-many-states-strictly/47573/

">https://english.lagatar.in/corona-update-1-lakh-more-corona-patients-found-in-last-24-hours-many-states-strictly/47573/">https://english.lagatar.in/corona-update-1-lakh-more-corona-patients-found-in-last-24-hours-many-states-strictly/47573/



हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है फिल्म

`द बिग बुल` स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अभिषेक के साथ निकिता दत्ता और सोहम शाह भी हैं और अजय देवगन ने इसे प्रोड्यूस किया है.