कोडरमा DC ने कोरोना को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Koderma: कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. इसी के तहत मंगलवार को कोडरमा DC रमेश घोलप ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस बैठक में बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, और इंसिडेंट कमांडर मौजूद थे. बैठक में राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की गयी.

उपायुक्त ने कहा कि कोविड को लेकर हमें अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने और संक्रमण की सीरीज को तोड़ने के लिए और बेहतर कार्य करना होगा. सरकार के द्वारा जो भी दिशानिर्देश दिये गये हैं, उसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती नहीं जाये. निर्देशों का सख्ती से पालन हो.  

उपायुक्त ने कहा कि शादी समारोह में अधिकतम 200 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 व्यक्ति उपस्थित हो सकते हैं. सभी प्रकार के जुलूस, रैली, धार्मिक व त्योहार के जुलूस निकाले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर भी प्रतिबंध है. इसके अतिरिक्त सभी खेलकूद कार्यक्रम पर रोक रहेगी.  

दुकान रात 8 बजे तक खुले रहेंगे

कहा कि अगर कोई संस्थान कोविड नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उस संस्थान को सील भी करेंगे. इमरजेंसी सुविधाओं को छोड़कर सभी प्रकार के दुकान रात्रि 8 बजे तक ही खुले रहेंगे.

कोविड जांच में तेजी लायें

DC ने चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर व अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोविड जांच अवश्य करें. यह सुनिश्चित करें कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें.  कहा कि कोविड संक्रमित पाये जाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेसिंग करते हुए जांच करें. वैसे व्यक्ति जो प्रतिदिन अधिक लोगों के संपर्क में आते हैं, उनका हर 21 दिन पर कोविड जांच करायें. सरकारी एवं निजी अस्पतालों के कर्मियों का हर 21 दिन पर कोविड जांच करें.

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि सैंपल कलेक्शन व वैक्सीनेशन में तेजी लायें. अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्शन करें. साथ ही 45 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एहेतशाम वकारिब और अपर समाहर्ता अनिल तिर्की के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.