: रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न, पुलिस-प्रशासन ने जताया आभार
फोरलेन सड़क जल्द पूरा कराने की मांग
विधायक ने मांग की है कि कोडरमा-रजौली फोरलेन कार्य अविलंब प्रारम्भ करवाया जाय. झुमरी तिलैया के एक छोर सुभाष चौक और दूसरे छोर पर महाराणा प्रताप चौक है. यहां छोटे-बड़े सवारी वाहनों और आमजनों के लिए शहर में प्रवेश और बाहर जाने का मुख्य मार्ग है. विधायक ने जनहित में केन्द्रीय मंत्री से इन दोनों स्थानो पर गोलंबर का निर्माण कराने की मांग की. यहाँ बराबर दुर्घटना होती है और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इसे भी पढ़ें :जेल">https://lagatar.in/as-soon-as-he-came-out-of-jail-navjot-singh-sidhu-attacked-the-central-and-state-government-told-rahul-a-revolution/">जेलसे बाहर आते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला हमला, राहुल को बताया क्रांति [wpse_comments_template]