सांसद के गोद लिए गांव कुम्हारडीह में कोविड से 7 लोगों की मौत, झांकने तक नहीं गया प्रशासन

Dhanbad: जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत का कुम्हारडीह गांव जो आदर्श ग्राम के रूप में जाना जाता है. इस गांव को धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने गोद लिया है. आज इस आदर्श गाँव में कोरोना का कहर चरम पर है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. क्योंकि लगभग 10 दिनों के अंदर इस गाँव में 7 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है. बावजूद इसके जिला प्रशासन ना तो गांव में सेनिटाइजेशन करवा रही है, और ना ही गाँव के लोगों की कोरोना जाँच कराई जा रही है. मुखिया से लेकर आम लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर जिला प्रशासन इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरत रहा है.

लगातार न्यूज के संवादाता ने आदर्श गाँव का हाल जानने के लिए कुम्हारडीह गाँव के राजेश मंडल से मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लगातार न्यूज के संवादाता को बताया कि कोरोना महामारी के कारण गांव में लगभग 7 मौत हो चुकी है. जिसमें 1 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. सभी की उम्र लगभग 40 से 60 वर्ष के बीच थी. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लगातार हो रही मौत से गांव में दहशत का माहौल है. लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे बुरे हालात में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग को अविलम्ब सेनिटाइजेशन और कोरोना का टेस्ट करवाना चहिए. ताकी वक्त रहते लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.