Latehar : जिले में एक बार फिर अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. बालुमाथ थाना क्षेत्र स्थित चमातू कोलियरी में शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने कोलियरी परिसर में खड़े एक हाइवा और एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए,
धमकी देकर फरार हो गए अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग छह की संख्या में अपराधी कोलियरी में घुसे और वाहनों में आग लगा दी. आगजनी के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद लोगों को धमकी दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद कोलियरी में मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी.
संवेदकों और कारोबारियों को पूरी सुरक्षा देने का वादा
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत संवेदकों और कारोबारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.
एक महीने में तीसरी घटना
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में यह तीसरी ऐसी घटना है, जहां अपराधियों ने कोयला क्षेत्र में आगजनी और धमकी जैसी हरकत को अंजाम दिया है. इससे न सिर्फ कारोबारी वर्ग में दहशत है, बल्कि स्थानीय श्रमिक भी डर के माहौल में काम करने को मजबूर हैं.