Latehar : झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालुमाथ प्रखंड के झाबर पंचायत अध्यक्ष आनंद उरांव (30) की शुक्रवार की दोपहर वज्रपात से हो गयी. आनंद उरांव रामदेव उरांव के पुत्र थे. जानकारी के अनुसार, आनंद उरांव अपनी खेती का काम निपटा कर घर में भोजन कर रहे थे. इसी क्रम में तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. तभी अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आनंद उरांव आ गये. घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने उन्हेंत मृत घोषित कर दिया. उनका शव पोस्टकमार्टम के लिए सदर अस्पेताल भेज दिया गया.
आनंद उरांव की असामयिक मौत पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम और झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने शोक प्रकट किया है. उन्होोने कहा कि आनंद उरांव झामुमो के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनका निधन पार्टी के लिए पार्टी बड़ी क्षति है. इस विषम घड़ी में पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ है. प्रखंड अध्यषक्ष प्रदीप गंझू सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं ने आनंद उरांव की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.