Latehar : जिले के सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोहल्ले में एक खड़ी स्विफ्ट कार (JH 01-AC-7821) में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. यह घटना शुक्रवार देर रात्रि की बताई जा रही है. यह कार धर्मपुर के बैद्यनाथ ठाकुर की बताई जा रही है. हालांकि कार आदर्श ठाकुर के नाम से रजिस्टर्ड है.
आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई
बैद्यनाथ ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा रात करीब 11:30 बजे तक कार में बैठा था और फिर घर के अंदर खाने चला गया. रात लगभग 12:30 बजे देखा कि घर के बाहर खड़ी कार में आग लगी हुई है. उन्होंने तुरंत शोर मचाया और लोगों को जगाया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी आग
फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.