विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान)
दोस्त को छोड़कर घर लौट रहे थे दोनों भाई
बालूमाथ मुख्य पथ जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने जाम नहीं हटाया था. घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक अपने एक दोस्त को देर शाम बालूमाथ छोड़ कर बाइक से गणेशपुर लौट रहे थे. इसी दौरान गणेशपुर के चमरेंगा ग्राम के पास दोनों एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण प्रयाग यादव ने दोनों को बेहोशी की हालत में अपने निजी वाहन से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : होलाष्टक">https://lagatar.in/holashtak-starts-from-today-do-not-forget-to-do-auspicious-or-auspicious-work-for-8-days/">होलाष्टकआज से शुरू, 8 दिनों तक मांगलिक कार्य करने की मनाही, ये 5 राशि वाले रहें सावधान [wpse_comments_template]