महाराष्ट्र : सेल्फी लेने के चक्कर में युवती 100 फीट गहरी खाई में गिरी, बचायी गयी...

Satara : सेल्फी लेने के चक्कर में शनिवार को एक युवती 100 फीट गहरी खाई में गिर गयी. जानकारी मिलने पर लोगों होम गार्ड्स के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. खबर है कि कई घंटों की मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे किसी तरह युवती को खाई से निकाला गया. उसकी जान बच गयी हालांकि उसे हल्की चोटें आयी है. यह घटना महाराष्ट्र के सातारा जिले के बोरणे घाट की है. https://lagatar.in/maharashtra-while-taking-a-selfie-a-girl-fell-into-a-100-feet-deep-ditch-was-rescued/selfi/"

rel="attachment wp-att-927583">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/08/selfi.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

युवती मॉनसून बोरणे घाट पर झरना देखने आयी थी

इस युवती के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो में नजर आ रहा है कि युवती को रस्सी के सहारे ऊपर लाया जा रहा है. लड़की दर्द के कारण चिल्ला रही है. युवती मॉनसून का आनंद उठाने के लिए बोरणे घाट पर झरना देखने आयी थी. जान लें कि सातारा के पश्चिम में जोरदार बारिश होने के कारण ठोसेघर समेत अन्य झरने उफान पर हैं. पर्यटन स्थल बंद होने के बावजूद पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

युवती को सातारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

शनिवार को पुणे के पर्यटक ठोसेघर झरना देखने आये थे. यहां बोरणे घाट में सेल्फी लेते समय 21 साल की नसरीन अमीर कुरैशी 100 फीट गहरे घाट में गिर गयी. होमगार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बचाया गया. उसे सातारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि सातारा में भारी बारिश की वजह से डीएम ने 2 से 4 अगस्त तक पर्यटन स्थलों और धबधबों(झरनों) को बंद रखने के आदेश दिये थे, लेकिन उत्साही पर्यटक मान नहीं रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा जिलों के संबंध में चार अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी द्वारा ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए  ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पालघर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. पुणे और सतारा में तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा तथा मैदानी क्षेत्रों में मध्यम वर्षा का अनुमान लगाया गया है. [wpse_comments_template]