MP : सागर के शाहपुर में बड़ा हादसा, हरदौल मंदिर की दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत

Madhya Pradesh :  मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां सागर जिले के शाहपुर में भारी हरदौल मंदिर की दीवार भरभराकर गिर गयी. दीवार ढहने से कई बच्चे मलबे में दब गये. इनमें से नौ बच्चों की मौत हो गयी है. सभी की उम्र 10 से 15 साल बतायी जा रही है. इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना की सूचना पर राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू कर रही है. स्थनीय लोगों ने कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है. लेकिन बच्चों की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टर ने  सागर के अस्पताल में रेफर कर दिया है. मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. https://twitter.com/PTI_News/status/1819989770803548447

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर के बगल की दीवार गिरी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरदौल बाबा मंदिर में सावन के महीने में शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम चल रहा था. शिवलिंग निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे. बच्चे भी इस धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने आये थे. तभी मंदिर परिसर के बगल में खड़ी दीवार गिर गयी. दीवार ढहने से मंदिर परिसर में खेल रहे बच्चे इसमें दब गये. घटना के तुरंत बाद शाहपुर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. [wpse_comments_template]