Lagatar desk : टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे प्रिय बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है. हाल ही में इस शो से स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. अब शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का नया प्रोमो रिलीज
स्टार प्लस ने शो का नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के अंदाज में दिखाई देती हैं, जो अपने बीते कल की यादों में खोई हुई नजर आती हैं. हरे रंग की साड़ी में सजी तुलसी कहती हैं.संस्कार जो तब थे, अब भी वही हैं लौट रही है तुलसी, आपके आंगन में फिर से खिलने.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - बदलते वक्त में एक नई नज़र के साथ लौट रही है तुलसी. उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप तैयार हैं देखिए #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी डिज़्नी+हॉटस्टार पर.
प्रोमो में क्या है खास
इस प्रोमो में नॉस्टैल्जिया और नया नजरिया दोनों का खूबसूरत मेल है .शुरुआत होती है तुलसी की पुरानी यादों से -गोमजी की शर्ट, सास-बहू के रिश्तों की झलक और भावनात्मक पलों के फ्लैशबैक से. इसके साथ ही दिखता है बदलते वक्त का असर, लेकिन तुलसी के मूल्यों और पारिवारिक जुड़ाव की मजबूती अब भी वैसी ही है.
एक आइकॉनिक शो की वापसी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने सालों तक भारतीय टेलीविजन पर राज किया. विरानी परिवार, उनका शांतिनिकेतन और शो की पारिवारिक संवेदनाएं आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. यह शो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पहचान बन गया था. अब नए सीजन के साथ वही भावनाएं फिर से जाग उठी हैं.
स्टारकास्ट में कौन-कौन
जहां स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी की भूमिका निभा रही हैं, वहीं खबरों के अनुसार अमर उपाध्याय भी मिहिर वीरानी बनकर वापसी कर सकते हैं. हालांकि पूरी स्टारकास्ट को लेकर अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही बाकी चेहरों से भी पर्दा उठेगा.
इस शो के जरिए स्मृति ईरानी लंबे अंतराल के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं.आपको बता दे की क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 प्रसारण 29 जुलाई 2025 रात 10:30 बजे स्टार प्लस डिजिटल: डिज़्नी+हॉटस्टार पर होगा.