पलामू : हथियारबंद अपराधियों ने जवरा माइंस में खनन कार्य कर रहे दो हाईवा में की आगजनी

Palamu :  जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के पाटन रोड स्थित जवरा माइंस में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने आगजनी की है. हथियारबंद अपराधियों ने जवरा माइंस में खनन कार्य कर रहे दो हाईवा में आग लगा दी. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे में बाइक पर सवार होकर हथियार बंद अपराधी जवरा माइंस पहुंचे और माइंस परिसर में खड़े दो हाईवा में आग लगा दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. 

इधर घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामला की छानबीन में जुटी है. माइंस के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. 

Uploaded Image