पटना :   AIIMS व NMCH के 6 डॉक्टर-नर्स संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Patna :   राजधानी पटना में कोरोना पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटों में शहर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. नए मरीज मिलने से एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है. 

AIIMS और NMCH के कर्मचारी संक्रमित, निजी लैब में भी पॉजिटिव केस

मंगलवार, 27 मई 2025 को सामने आए मामलों में AIIMS पटना से चार संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में भर्ती दो मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा, पटना के आरपीएस मोड़ इलाके के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की एक निजी लैब में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में

पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने फर्स्ट बिहार को दिये इंटरव्यू में बताया कि सभी मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द जैसे शुरुआती लक्षण पाए गए थे. लक्षण दिखते ही उनकी कोविड जांच कराई गई. इनमें से तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शेष होम आइसोलेशन में हैं और निगरानी में रखे गए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता, अस्पतालों में विशेष इंतजाम

राज्य में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. AIIMS, IGIMS और NMCH जैसे प्रमुख अस्पतालों में विशेष कोविड व्यवस्था की गयी है. IGIMS के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अस्पताल में 12 ऑक्सीजन बेड और 3 ICU बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. साथ ही, एक क्विक रिस्पॉन्स टीम भी गठित की गई है, जो कोविड से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

जनता से सतर्क रहने की अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है. प्रशासन की ओर से निगरानी और ट्रैकिंग का काम भी तेज कर दिया गया है.