पेटरवार में हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही से गयी मरीज की जान

मरीज को सांस लेने में हो रही थी परेशानी

Bermo: पेटरवार के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रात दस बजे परिजन महिला मरीज को लेकर पेटरवार स्थित उपेल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पहुंचे. मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने उस महिला को कोरोना पॉजिटिव समझ कर इलाज करने से इंकार कर दिया.

नर्सिंग स्टाफ पिछले दरवाजे से भागे

बताया जाता है कि तब इसकी जानकारी बुंडू पंचायत के निवर्तमान मुखिया अजय सिंह को दी गई. वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से इलाज करने का आग्रह किया. मरीज को एडमिट तो कर लिया गया, लेकिन चिकित्सक को छोड़कर सभी नर्सिंग स्टाफ पिछले दरवाजे से भाग गए. मुखिया ने कहा कि नर्सों से संपर्क किया गया, लेकिन वे अस्पताल आने को तैयार नहीं हुईं.

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के कारण उस महिला की जान चली गई. जिला प्रशासन से मांग की है कि निजी अस्पताल के संचालकों को सख्त चेतावनी दी जाय कि कोई भी मरीज अस्पताल पहुंचे तो तत्काल उसका इलाज हो. यदि कोई अस्पताल मरीजों का इलाज करने से इनकार करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय.