Dhanbad: झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी में अवैध उत्खनन कर रहे बालू माफियाओं के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई. सुदामडीह थाना और अमलाबाद ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध बालू खनन में संलग्न चार ट्रैक्टर को जब्त किया. चारों ट्रैक्टरों को पुलिस थाना लेकर गई. इस दौरान कई चालक ट्रैक्टर समेत फरार भी हो गये.
इस छापेमारी की जानकारी पुलिस ने खनन विभाग को दे दिया. बता दें कि सुदामडीह पुलिस को बोकारो सीमा से सटे दामोदर नदी के पास बालू के अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस आधार पर सुदामडीह पुलिस दल बल के साथ उस जगह पर छापेमारी कर अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया.
बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार
लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागा
सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने ट्रैक्टर के चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी है. वहीं बालू माफियाओं को जैसे ही छापेमारी की भनक लगी वे दामोदर नदी पहुंचकर चालक को ट्रैक्टर नदी में ही छोड़कर भागने को कह दिया. इससे कोई पकड़ में नहीं आया.
देखें वीडियो-
बालू माफियाओं ने सड़क जाम किया
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध में बालू माफियाओं ने धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वे पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग करने लगे. लेकिन पुलिस कार्रवाई में लगी रही. पुलिस की सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा. आखिर में सड़क जाम हटा और पुलिस सभी 4 ट्रैक्टर लेकर थाने आ गयी.