Lagatardesk : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म `कुली` रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है.आज ही मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है,शेयर किये पोस्टर में लिड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक शेयर किया है.वहीं इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है.
https://www.instagram.com/p/DGiT7MOvTSK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DGiT7MOvTSK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)
">
पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक
सन पिक्चर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर `कुली` से पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक जारी किया है, फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, हां आपने सही अनुमान लगाया. कुली के सेट पूजा हेगड़े शेयर किये तस्वीर में एक्ट्रेस हॉट रेड कलर के कटआउट गाउन में नजर रही है. खुले बाल और बड़े से इयररिंग्स में पूजा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है. बता दे की कुली की शूटिंग कई खूबसूरत शहरों में सूट किया गया है. हैदराबाद से शुरू हुई इसके बाद विशाखापट्टनम, जयपुर जैसे शहरों में इसे सूट किया गया है.
`कुली` के बारे में
`कुली` एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है जो सोने की तस्करी करने वाले माफिया पर केंद्रित है. रजनीकांत के एक्शन थ्रिलर फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर, संदीप किशन और रेबा मोनिका जॉन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान कैमियो रोल में नजर आएंगे.