Ranchi : अपर बाजार स्थित रांची एक्सप्रेस गली में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में काम कर रहा था. तभी अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया. गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बिल्डिंग में मौजूद अन्य मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का सही कारण
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक्त सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं. साथ ही, मजदूर के परिजनों से संपर्क स्थापित करने की भी कोशिश की जा रही है.
मजदूर की मौत कैसे हुई है, इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार से पूछताछ कर रही है.